सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि संस्कृति अनुभाग उ0प्र0 शासन के शासनादेशानुसार 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर,अ2024 की अवधि तक शारदीय नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर धार्मिक एवं सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में समस्त देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ/अखण्ड रामायण पाठ/झाकिंयों का कार्यक्रम होना है। उक्त के दृष्टिगत जनपद में चयनित देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के मकसद से जिला विकास अधिकारी को सोनभद्र को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियों में विशेष अभियान के तहत चयनित देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्ति की जायेे तथा जनपद के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ/देवी गायन/देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगें, शारदीय नवरात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कराये जाने की प्रक्रिया में आगामी 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर,2024, अष्टमी एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानस मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुये अखण्ड रामायण का आयोजन कराया जायेगा, अधिकारीगण/नामित नोडल अधिकारी एवं पर्यटन सूचना अधिकारी सोनभद्र/नामित सह नोडल अधिकारी द्वारा आपसी सामजस्य स्थापित कर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी करेंगें।