सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा दिनांक 08.10.2024 को स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़े 500 स्वच्छता मित्रों को परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर ने सभी स्वच्छता कर्मियों को उपहार भेंट कर उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर ने कहा, “स्वच्छता मित्रों का योगदान न केवल हमारे कार्यस्थल को स्वच्छ बनाता है, बल्कि यह हमारे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एनटीपीसी सिंगरौली अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने स्वच्छता मित्रों के प्रयासों को हमेशा मान्यता देते रहेंगे।”
इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आम जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी परियोजना प्रमुख व उनके तमाम अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, कार्यालय परिसर, आवासीय परिसर में चरणबद्ध तरीके से श्रमदान किया गया एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अभियान को और विशेष दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए एनटीपीसी परियोजना के कर्मचारियों, बच्चों, गृहिणियों, संविदा कर्मियों के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं।
स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री जोसफ़ बास्टियन, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक प्रबंधन), और श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री डी सी गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कुमुद शेखर सिंह, प्रभारी-शक्तिनगर थाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
श्री कुमुद शेखर सिंह, प्रभारी-शक्तिनगर द्वारा सभी उपस्थित जनों को ‘मिशन शक्ति’ के माध्यम से सुरक्षा नियामक विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुमार आदर्श और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओमप्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन द्वारा किया गया।