लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जं0, बादशाहनगर, ऐशबाग जं0 गोंडा जं0, मैलानी जं0, बस्ती, गोरखपुर जं0, मनकापुर जं0, खलीलाबाद आदि स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाकर (स्वच्छ कार्यालय एवं स्वच्छ कालोनी) ’स्वच्छ परिसर दिवस’ मनाया गया।
जिसके अर्न्तगत मंडल के नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग/वेटिंग रूम, डॉरमेट्री, रनिंग रूम एवं रेस्ट हाउस में स्वच्छता शपथ लेने के पश्चात श्रमदान किया गया।
इसी क्रम में रेलवे कालोनियों, कोचिंग डिपो, एकीकृत कू्र लॉबी, आर.ओ.एच. डिपो पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को स्टेशनों पर उपलब्ध हरा डस्टबिन, नीला डस्टबिन एवं पीला डस्टबिन के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। हरे डस्टबिन में पत्ते, सूखे फल-सब्ज़ी, बचा हुआ खाना वगैरह डाला जाता है। नीले डस्टबिन में प्लास्टिक बैग, जूस की बोतल, टूटा हुआ प्लास्टिक का सामान वगैरह डाला जाता है। पीले डस्टबिन में कांच जैसे गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा डाला जाता है।
सूखा कचरा सड़ता नहीं है, सूखे कचरे में कागज, कांच, थर्माेकोल, स्टायरोफोम, रबर, धातु, कपड़ा, खाली बोतलें, स्टेशनरी आदि शामिल होते है, जिससे नए उत्पादों में ’रियूज’ करने हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है। गीला कचरा जैसे सब्ज़ियों के छिलके, खराब फल, बचा हुआ खाना, नारियल के छिलके, फूल, पत्तियाँ इत्यादि, यह जैविक कचरा है जिसे ’रिसाइकिल’ करके उद्यान वाटिकाओं में पेड़-पौधों में खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
इस अवसर पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा तथा स्वास्थ्य यूनिटों में रेलवे चिकित्सकों द्वारा मानसून के पश्चात रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में डेंगू बुखार से बचने हेतु जागरूक किया गया। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के लिए जल निकासी, कूड़ा-निस्तारण सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
इस दौरान विशेष रूप से रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों, चिकित्सालयोें, रेलवे कार्यशालाओं आदि में जैव खाद सुविधाएं स्थापित करने के लिए ’कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व’ (सीएसआर) नीति के तहत भागीदारी की गयी। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत कल दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को ’’स्वच्छ आहार’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।