सिंगरौली। कोल इंडिया की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में भारत सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
एनसीएल में विशेष अभियान 4.0 के तहत स्वच्छता को संस्थागत बनाना और कार्यालयों में लंबित मामलों के निपटान पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसके तहत कंपनी में चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन, लंबित मामलों का निपटान तथा पुरानी फाइलों का निस्तारीकरण इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। इस वर्ष एनसीएल ने साफ-सफाई हेतु 69 स्थानों का चयन किया है जिसमें से अभी तक 14 स्थलों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। एनसीएल द्वारा चिन्हित 56,250 स्कवेयर फीट क्षेत्र में से 9,450 स्कवेयर फीट क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो चुका है।
विशेष अभियान 4.0 के तहत एनसीएल में बेहतर स्क्रैप प्रबंधन पर कार्य चल रहा है। इसी क्रम में कंपनी द्वारा 2180 मैट्रिक टन स्क्रैप निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से अभी तक 1661 मैट्रिक टन स्क्रैप का नियमनुसार निस्तारण किया गया है।
रेकॉर्ड प्रबंधन व स्पेस मैनेजमेंट हेतु एनसीएल में अभी तक 400 पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में कंपनी द्वारा 300 भौतिक फाइल्स और 7,500 ई-फाइल्स की समीक्षा एवं 15 भौतिक फाइल्स तथा 310 ई-फाइल्स का निस्तारीकरण किया जाना है। इस कड़ी में अभी तक 137 भौतिक फाइल्स और 2,068 ई-फाइल्स की समीक्षा के साथ–साथ 6 भौतिक फाइल्स एवं 95 ई-फाइल्स का निस्तारीकरण किया जा चुका है। साथ ही कंपनी द्वारा 238 फाइलों का डिजिटाइज्ड किया गया है।
विशेष अभियान 4.0 के दौरान लंबित लोक शिकायतों के मामलों के निवारण में एनसीएल ने विभिन्न संदर्भों से प्राप्त 37 शिकायतों के निपटारे का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें में से अभी तक 30 मामलों का निपटान किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त एनसीएल में ‘वेस्ट टु वैल्थ’ के अंतर्गत अनुपयोगी कचरे से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक के दुबारा उपयोग हेतु गमलों का निर्माण, कागज से विभिन्न सुंदर सजावट की वस्तुएँ, सुंदर कलाकृतियाँ, बोतल पेंटिंग एवं अन्य शामिल हैं।