बीना/सोनभद्र। कोल इंडिया आईटीआई इम्पलाईज एसोसिएशन (सीटिया-सीटू) कृष्णशिला परियोजना में लंबित मांगपत्र पर वार्ता न करने पर सिटिया संघ ने काला पट्टी लगाकर प्रबंधक के खिलाफ किया खूब नारे बाजी एवं विरोध प्रदर्शन।
बता दें कि बुधवार को एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में सिटिया संघ के लोगों ने लंबित पड़े मांगपत्र पर प्रबंधन द्वारा वार्ता न करने पर प्रबंधन के खिलाफ काली पट्टी लगाकर खूब नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। सचिव राम आसरे पटेल ने बताया गया कि संघ द्वारा कर्मचारियों की ज्वलंत एवं लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु 17 सूत्रीय मांग पत्र 23 जनवरी को दिया गया था जिसमें कैडर पूर्ण कर चुके कर्मियों का पदोन्नति, हाउसिंग कमेटी की बैठक प्रतिमाह निर्धारित तिथि पर व आवास विहीन कर्मियों को तत्काल आवास, ओवर टाइम की सीलिंग समाप्त कर, ओवरटाइम का भुगतान समय से करने, डम्पर, शावेल एवं विद्युत यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों को ब्रान्डेड टूल्स, आदि देने पर कृष्णशिला प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं के निराकरण चाहता है। परन्तु वार्ता न करने से मजबूरन संघ को 15 अक्टूबर से तीन दिनों तक काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीटिया एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा, बीना शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव सत्य प्रकाश, कृष्णशिला शाखा सचिव रामआसरे पटेल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार आजाद, बलवीर सिंह, काशीनाथ धोबी,नंदू राम, बाल भगवान गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।