Varanasi News: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी गई है। रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। निरीक्षण के बाद अफसरों ने मानकों के आधार पर तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है।
{“_id”:”670ffa9dc16d751dba081a60″,”slug”:”journey-from-banaras-prayagraj-completed-general-manager-and-drm-of-northeast-railway-inspection-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खुशखबरी : डेढ़ घंटे में तय होगा बनारस से प्रयागराज का सफर, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक व DRM ने किया ये काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रॉली से ट्रैक का निरीक्षण करतीं सौम्या माथुर साथ में डीआरएम।
– फोटो : अमर उजाला
बनारस से झूंसी तक 111.37 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकृत का काम पूरा हो चुका है। शेष प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज तक (2.22 किमी) का काम 21 अक्तूबर को पूरा हो जाएगा और यह पूरा रेल खंड दोहरीकृत हो जाएगा। इसके बाद इस ट्रैक पर ट्रेनें जहां-तहां नहीं रुकेंगी और लगभग डेढ़ घंटे में बनारस-प्रयागराज का सफर तय होगा।
बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बनारस-प्रयागराज रामबाग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाकुंभ से पहले सभी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मेजर ब्रिज संख्या-111 का मोटर ट्रॉली निरीक्षण व प्रयागराज रामबाग व झूंसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों की सुविधा विस्तार कार्यों को भी जाना।
महाकुंभ को देखते हुए उन्होंने मेला तैयारियों के तहत यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के उचित मानकों के आधार पर तय समय सीमा में कार्यों को पूरा किया जाए।
07:58 AM, 20-Nov-2024 कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio