आज पूरे मध्य प्रदेश में सिख समाज द्वारा गुरुनानक देव की जयंती आस्था और उत्साह के साथ मनाई जा रही है. प्रदेश भर में स्थित गुरुद्वारा साहिब में अल सुबह से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भोपाल के अरेरा कालोनी स्थित गुरुद्वारे साहिब पहुंचे और मत्था टेका व सबके लिए मंगल के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर सभी सिख समाज के लोगों व प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती की बधाई दी. सीएम ने लिखा कि- सिख धर्म के संस्थापक परम श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सामाजिक रुढिय़ों और कुप्रथाओं का विरोध कर समानता के लिए प्रतिबद्ध आपका जीवन अनुकरणीय है.
संपूर्ण मानवता के लिए समरसता एवं विश्व बंधुत्व का मार्ग प्रशस्त करने वाली आपकी शिक्षाएं हैं. गुरु नानक देव जी के आदर्शों को दैनिक जीवन में आत्मसात करते हुए हम समाज के लिए बेहतर कल का निर्माण करेंगे. गुरुनानक देव जी की जयंती पर सिख समुदाय के सभी भाई बहनों और प्रदेशवासियों को बधाई.
शाम को निकलेगा चल समारोह
आज गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहब में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रखे गये अखण्ड पाठ साहिब का समापन होगा. गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजें हैं, जबकि कई स्थानों पर सुबह लंगर का आयोजन किया जा रहा है कि जिसमें सिख समाज सहित अनेक लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंच रहे हैं. जबकि शाम इस उपलक्ष्य में आज शाम 5 बजे से गुरुद्वारा साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो बाजार क्षेत्रों से होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: भोपाल: घर में आग लगने से जिंदा जल गए पति-पत्नी, मिलीं केवल राख और हड्डियां!