UP By Election 2024: प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ता शिवबरन पासी को उम्मीदवार बनाया है. वैसे तो वह पिछले दो महीने से क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद वह बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों पर ही हमलावर हो गए हैं. उनका दावा है कि जनता इन दोनों पार्टियों के झूठ व छलावे से ऊब चुकी है और अब इन दोनों से ही छुटकारा पाना चाहती है.
शिवबरन पासी के मुताबिक कानून व्यवस्था से लेकर विकास के मुद्दे पर लोगों को आज भी बीएसपी मुखिया मायावती की सरकार की याद है. लोग अब बदलाव चाहते हैं. इसकी शुरुआत उपचुनाव से होगी और प्रदेश स्तर पर बदलाव 2027 में होगा. शिवबरन पासी के मुताबिक फूलपुर में उनका मुकाबला किसी भी पार्टी या प्रत्याशी से नहीं है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी नंबर दो और नंबर तीन की लड़ाई लड़ रही है. उनका दावा है कि लोग महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन बीजेपी धार्मिक तो समाजवादी पार्टी जातीय आधार पर ध्रुवीकरण कर लोगों को बरगलाना चाहती है.
‘सरकार की योजनाओं जनता तक पहुंचाना लक्ष्य’
शिवबरन पासी का कहना है कि चुनाव जीतने पर सरकार की योजनाओं को अपने क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. बीएसपी उम्मीदवार शिवबरन पासी फूलपुर के चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हुए हैं. पार्टी ने उनके नाम का ऐलान तकरीबन दो महीने पहले ही कर दिया था. शिवबरन पासी को पिछले दो महीने से लगातार प्रचार करते रहने का फायदा मिल सकता है.
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और मंडल प्रभारी चिंतामणि वर्मा का कहना है कि, बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव को मजबूती से लड़ रहे हैं. जनता से जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, उससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. फूलपुर विधानसभा सीट बीएसपी का मजबूत गढ़ रही है. पार्टी यहां पुराना इतिहास दोहराएगी. फूलपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भले ही कुछ साल पहले बीजेपी में शामिल हो गए हों, लेकिन वह पहली बार विधायक इसी सीट से बीएसपी के टिकट पर चुने गए थे.
ये भी पढे़ं: नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा के कान में क्या कह गए सीएम योगी? Video Viral