बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सीएचपी में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ विस्थापित युवा कल्याण समिति का विशाल धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन। सैकड़ो की संख्या में लोग रहे उपस्थित।
बता दें कि शुक्रवार से विस्थापित युवा कल्याण समिति एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय के समीप विशाल धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजन भारती ने आरोप लगाया है कि सीएचपी में कार्यरत प्रभा कोटिनिक्स यूटिलिटी सर्विसेज द्वारा मजदूरों के हो रहे शोषण किया जा रहा है जिसकी शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है और मजदूरों के साथ लगातार शोषण की स्थिति बनी हुई है। जिसके खिलाफ विस्थापित युवा कल्याण समिति शांतिपूर्वक तरीके से अपने सैकड़ो युवा साथियों के साथ न्याय मिलने तक धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन और सीओ पिपरी के अश्वासन पर थानाध्यक्ष शक्तिनगर कुमुद शेखर सिंह ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। इस अवसर पर बीना चौकी प्रभारी संजय सिंह एवं परियोजना के प्रबंधक कार्मिक मोहम्मद शाहवाज मौके पर उपस्थित रहे।