नई दिल्ली. दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी (Sanjay Passi) पास्को ग्रुप (Pasco Group) के चेयरमैन हैं. उनकी वाइफ शालिनी पासी (Shalini Passi) नेटफ्लिक्स पर आ रहे शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Vs. Bollywood Wives) के थर्ड सीजन में नजर आ रही हैं. यह उनका डेब्यू है. इस शो का निर्माण करण जौहर ने किया है. दिखने में बला की खूबसूरत शालिनी पासी को आर्ट फील्ड में इन्ट्रेस्ट है.
अगर पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो संजय पासी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 1989 में चंडीगढ़ में अपने पिता के टाटा मोटर्स के डीलरशिप का काम संभाल लिया.
संजय पासी की नेट वर्थ
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर संजय पासी के बारे में शेयर की गई प्रोफाइल में लिखा है कि जब से उन्होंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने पिता के बिजनेस को पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल डोमेन में विस्तार किया है. संजय पासी की नेट वर्थ सार्वजनिक रूप से डिस्क्लोज नहीं की गई है. हालांकि, रिपोर्टों के मुताबिक, उनकी कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए टर्नओवर ₹2,690 करोड़ था.
संजय पासी की पर्सनल लाइफ
संजय पासी की शादी शालिनी पासी से हुई है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम रॉबिन है. संजय और शालिनी 2021 में तब सुर्खियों में आए थे, जब इन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 10 करोड़ डोनेट किए थे.
पास्को ग्रुप के बारे में
कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी और यह खुद को उत्तर भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का लीडर बताती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह ग्रुप टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और मारुति सुजुकी के पैसेंजर व्हीकल का ऑथराइज्ड डीलर है. यह जेसीबी के ऑफिशियल डीलर्स में भी शामिल है.
Tags: Business news, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 20:57 IST