बीना/सोनभद्र। स्थानीय बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में सीएचपी का संचालन कर रहे निविदा कम्पनी प्रभा काँटीनिवास यूटिलिटी मजदूर के साथ मारपीट पर गुस्साए श्रमिकों ने परियोजना के प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक को लेकर घटना स्थल पर जांच में जुटी। धरना में प्रधान प्रतिनिधि जमशीला एवं श्रमिक नेता, विस्थापित युवा संस्था का मिला साथ।
बता दें कि शुक्रवार को शाम लगभग 5 बजे एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में सीएचपी का संचालन कर रहे निविदा कम्पनी प्रभा काँटीनिवास यूटिलिटी के मजदूर के साथ मारपीट पर गुस्साए सैकड़ो श्रमिकों और प्रधान प्रतिनिधि जमशीला कमलेश सिंह, विस्थापित युवा संस्था के अध्यक्ष राजन कुमार, राकेश रोशन, राजू, बबलू प्रधान सहित अन्य लोग परियोजना के प्रबंधक कार्यालय पर मजदूर के सपोर्ट में धरने पर बैठे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक को साथ लेकर घटना स्थल पर जांच में जुटी। मजदूरों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कम्पनी से निकले गए प्रमोद सिंह, राजू नयन द्विवेदी के साथ मिलकर कार्य स्थल पर आता है और मजदूर के साथ मारपीट करने लगता है। जिससे नाराज मजदूर न्याय का गुहार लगाते हुए धरने पर बैठ गए।