प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस साल अक्तूबर के महीने में यूपी समेत उत्तर पश्चिम भारत में रातों का औसत तापमान पिछले 124 सालों में सर्वाधिक रहा।
मौसम वैज्ञानिक इसकी मुख्य वजह मानसून वापसी में देरी और कई बार कम दबाव क्षेत्रों का विकसित होना बता रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि तटस्थ निनो परिस्थितियों और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की अनुपस्थिति में अक्तूबर महीने के दौरान औसत मासिक अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहे।
ये भी पढ़ें – यूपी में पोस्टर वार: ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…’, सीएम के नारे पर लखनऊ में अखिलेश की फोटो संग नई होर्डिंग
ये भी पढ़ें – सपा ने झारखंड में 21 प्रत्याशी उतारे, गठबंधन के तहत हिस्सेदारी न मिलने पर अकेले ही ठोकी ताल
इसकी वजह से भारत में रात का औसत न्यूनतम तापमान 1901 से अब तक के 124 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक रहा।
मध्य भारत (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से) अक्तूबर के औसत तापमान चार्ट में सबसे आगे रहे। दिल्ली-एनसीआर 1901 के बाद से रिकॉर्ड दूसरा सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग ने नवंबर के पहले दो सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट के संकेत हैं।