Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में घूमने आयी एक महिला पर युवकों ने गोलीबारी कर दी. फिलहाल राजस्थान पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इन लोगो को अहमदाबाद से पुलिस ने हिरासत में लिया है और चारों को रविवार शाम उदयपुर लाया गया, जहां पर शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही जारी है.
बताया जा रहा है कि युवती थाईलैंड से उदयपुर अपने दोस्तों के साथ घूमने आयी थी. युवती की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है जैसे ही शनिवार की सुबह पता चला, युवती को तुरन्त उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. फिलहाल इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वताया कि शुक्रवार की आधी रात को होटल के एक कमरे मे शराब पार्टी चल रही थी पार्टी के दौरान वहां पर मौजूद राहुल गूर्जर ने इस युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो युवती ने दांतों से काट लिया. इन सब के बाद गुर्जर राहुल ने अपनी देसी पिस्तौल से उस युवती पर गोली चला दी.
आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहां पर मौजूद सारे लोग घबरा गए और उस युवती को पास के अस्पताल ले गए जिसे वहां भर्ती कराया गया. युवती के पसलियों में चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया .
कब मिली पुलिस को सूचना?
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह जिला अस्पताल से महिला के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई. जांच पड़ताल से पता चला कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक अपनी महिला मित्र के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरी हुई थी. शनिवार रात करीब डेढ़ बजे वह कुछ दोस्तों से मिलने के बहाने होटल से अकेली निकली. आरोप है कि ये दोस्त ही उसे शराब पार्टी के लिए होटल ले गए, जहां यह घटना हुई.
यह भी पढे़: राजस्थान के सांचौर में गाड़ी की साइड को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, मारपीट में एक युवक की मौत