Happy Guru Nanak Jayanti 2024: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इस साल 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती है। यह सिख धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है, जो गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु नानक जी की 555 वीं जयंती मनाई जा रही है, जो सभी के लिए बेहद ही खास है। बता दें गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक है। उन्हें सिख समुदाय के पहले गुरु के रूप में भी पूजा जाता है। उनकी पहचान समाज सुधारक, कवि, देशभक्त और दार्शनिक के रूप में भी की जाती है। धार्मिक ग्रंथों में इसे ‘गुरुपर्व’ या ‘प्रकाश पर्व’ भी कहा जाता है।
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारों को भव्य तरीके से सजाया जाता है। इस दौरान कीर्तन, प्रवचन, पाठ व लंगर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं, जो रिश्तों को और मजबूत करता है। ऐसे में आप इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
सतगुरु सबके काज सवारे, हम सभी के आप रखवारे
सतनाम वाहे गुरु, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं