09:14 AM, 20-Nov-2024
442 बूथों पर हो रहा मतदान
इस उपचुनाव में मझवां क्षेत्र के 442 बूथों पर मतदान हो रहा है। मझवां विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र खजुरी के बूथ संख्या 207 पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचे और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं बरैनी बूथ संख्या 109-10 पर भी मतदाताओं की भीडड दिखी।
09:08 AM, 20-Nov-2024
अधिकारी ने किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा विधानसभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) के दृष्टिगत जनपद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए बूथों/मतदान केंद्रों पर भ्रमण किया गया। इस दौरान जनता हाईस्कूल गुरूसंडी का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
09:07 AM, 20-Nov-2024
13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 3,99,633 मतदाता
मझवां विधानसभा में एक मॉडल बूथ, एक सखी बूथ, एक युवा बूथ, एक दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इस बार 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 3,99,633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे।
08:59 AM, 20-Nov-2024
Majhawan by-election Voting Live: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, 442 बूथों पर मतदाताओं की लगी लाइन
सुरक्षा के दृष्टि से मझवां विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 41 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 136 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 221 बूथों पर वेब कास्टिंग, 65 बूथों वीडियोग्राफी की व्यवस्था है।