पिपरी/सोनभद्र। थाना पिपरी पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत तीन लाख रूपये के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में 21 नवंबर गुरुवार को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक महिला रहमती देवी उर्फ नेताइन पत्नी शिवकुमार निवासिनी वार्ड नं0-01 मलीन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 55 वर्ष को रेलवे स्टेशन रेनूकुट के पीछे से 15 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपी महिला को चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ.नि.नरेन्द्र कुमार सिंह, हे.का.महेश कुमार सरोज, हे.का.संजय वर्मा, म.का.प्रितिका यादव मौजूद रहे।