शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के केंद्रीय विद्यालय में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एनटीपीसी सिंगरोली के सौजन्य से पर्यावरण सरंक्षण और जलवायु परिवर्तन पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा किया गया। स्थानीय प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा हरित स्वागत किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं पर्यावरण गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम जो विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विजेता रही टीमों और प्रतिभागिता करने वाले समस्त विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बताया कि किस प्रकार हम अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारियों में श्री नीरज कुमार यादव, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी), श्री अखिलेश बहाड, अपर महाप्रबंधक (एडीएम), श्री संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक(एडीएम) श्री दीपक सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (एडीएम), श्री दिवाकर कुमार, वरिष्ठ सहायक इंजीनियर (एडीएम) ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन में श्री संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (एडीएम) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।