05:52 AM, 23-Nov-2024
Karhal By Election Result Live: 32 राउंड में पूरी होगी करहल की मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की शुरू होगी गिनती
नवीन मंडी में शनिवार सुबह आठ बजे से करहल विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू होगी। कुल 32 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना होगी। वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए चार टेबलें अलग से लगाई गई हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को गणना पंडाल स्थित टेबल पर लाया जाएगा। कुल 14 टेबलों पर एक साथ 14 कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना होगी। ऐसे में कुल 32 राउंड में करहल का परिणाम सामने आ जाएगा। मतगणना स्थल और मतगणना पंडाल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।