बीना/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते 22 नवंबर को कार्य के दौरान हाई वोल्टेज में करन्ट उतरने से दो संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गये थे। जिनका वर्तमान में वाराणसी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शटडाउन लेने के बाद करेंट कैसे उतरा इसकी जाँच न होता देख उत्तर प्रदेश विद्युत् कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ज्योति रावत, उपाध्यक्ष गिरेंद्र यादव, हरिशंकर द्विवेदी एवं नितेश मण्डल सचिव ने एसडीओ कार्यालय का सोमवार को दोपहर बाद घेराव किया। ज्योति रावत ने बताया कि दस दिन बीत जाने के बाद भी जाँच गठित नहीं की गयी। जिससे मजबूरन हम लोगों को ऑफिस का घेराव करना पड़ा। एसडीओ अतिकुर रहमान और जेई कन्हैया तिवारी और नाराज दर्जनों संविदा कर्मचारी के बीच मौखिक कहा गया कि जल्द से जल्द जाँच कमिटी बनाई जाय और दोषी को सजा दिया जाय। इस पर स्पस्टीकरण दिया गया कि दो दिन के अंदर टीम गठित कर जाँच कर रिपोर्ट दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संतोष जनक रिपोर्ट नहीं आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।