मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली स्थित महादेवन मंदिर के सामने नहर में मछली का शिकार कर रहे बच्चों को पान मसाला के झोले में एक नाल, कटी सिंगल बैरल बंदूक मिली। साथ ही झोले में 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 2 पीतल के जिंदा कारतूस मिले। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्राम प्रधान अमित ठाकुर की सूचना पर मंधना बिठूर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और बैग को कब्जे में लिया।
बैग के अंदर कल्याणपुर स्थित ज्वैलर्स की दो दुकानों के खाली ज्वेलरी पर्स भी मिले। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चोरों ने किसी के घर में चोरी करने के बाद माल बैग के रखा होगा और कीमती चीजों को निकालने के बाद बैग नहर में फेंक दिया होगा।