कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सूर्यदेव मंगलवार को भी बादलों की ओट में छिपे रहे। सारा दिन धूप नहीं निकली। बादलों के छाए रहने से माहौल में ठंड और गलन बढ़ गई। दिन का अधिकतम पारा लुढ़ककर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। 24 घंटे में अधिकतम पारा 3.2 डिग्री और 72 घंटे में 11.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीचे सिर्फ 2.8 डिग्री सेल्सियस का फर्क रहा। सीएसए के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही नमी के कारण बादल छाए रहने के आसार हैं। धुंध और कोहरा भी बना रहेगा।