Last Updated:
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. साल 2025 में आयोजित महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा ने एक्ट्रेस को महामंडलेश्वर की पदवी से नवाजा था और 7 दिन के अंदर ही एक्ट्रेस से ये पदवी छिन गई. ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर.
- विवाद के चलते 7 दिन में पदवी छिन गई.
- 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं ममता कुलकर्णी.
नई दिल्ली. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी, लेकिन बढ़ते विवाद के बीच 7 दिन के अंदर ही उनकी पदवी छिन गई. महामंडलेश्वर पद से हटाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू से तहलका मचा दिया. उन्होंने कहा कि वो 25 साल से भी ज्यादा समय से साधना कर रही हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वो फिल्मों से दूर भक्ति में लीन थीं और यहां तक कि वो महामंडलेश्वर बनना भी नहीं चाहती थीं. लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दबाव में आकर उन्हें ये पदवी स्वीकार करनी पड़ी.
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के 34 साल पहले से एक्ट्रेस की फैंस के बीच ऐसी दीवानगी थी कि आंध्र प्रदेश में उनके नाम का मंदिर बनवा दिया गया था. लोग एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को देवी की तरह पूजते थे. 1993 में फिल्म ‘आशिक आवारा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले ममता कुलकर्णी ने साउथ की फिल्मों में काम किया था. वो तमिल औए तेलुगु फिल्म में नजर ई थीं जिसको दशकों का इतना प्यार मिला कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई.
वो साल 1991 में तमिल फिल्म ‘नंबर्गल’ में दिखी थीं. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी जिसके बाद आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक्ट्रेस का मंदिर बनवा दिया गया था और लोग उन्हें देवी की तरह पूजने लगे थे. ममता कुलकर्णी की दूसरी साउथ फिल्म तेलुगु में थी और इसे भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. साउथ में एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में सैफ अली खान के साथ ‘आशिक आवारा’ से डेब्यू किया तो लोग देखते ही रह गए.
देखते ही देखते ममता कुलकर्णी बॉलीवुड का भी जाना-पहचाना नाम बन गई थीं. 90 के दशक में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती थी. वो ‘बेताज बादशाह’, ‘गैंगस्टर’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘आंदोलन’, ‘नसीब’, ‘क्रांतिकारी’, ‘घातक’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. करियर के पीक पर एक्ट्रेस का नाम अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स माफिया विक्की गोस्वामी के साथ जुड़ा था जिसके बाद वो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
साल 2013 में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने ड्रग्स माफिया विक्की गोस्वामी के साथ शादी कर ली थी. एक्ट्रेस रातोंरात देश छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों में जीवन गुजारा था. 13 साल तक अपने देश से दूर रहने के बाद एक्ट्रेस ने पिछले साल भारत वापसी की और इस साल महामंडलेश्वर की पदवी मिलते ही वो एक बार फिर से सुर्खियों में छा गईं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 10:51 IST