जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फोन कॉल व फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर जूनियर छात्रों की रैगिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। विवि व साइबर सेल से चार माह पहले हुई शिकायत के बाद इसकी जांच कराई गई थी।
इसमें पता चला कि सीनियर छात्र अपने जूनियर को अपशब्द कहकर परेशान कर रहे थे। साक्ष्य मिलने के बाद अब प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दोषी आठ छात्रों को छह महीने के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया। वहीं, एक सेमेस्टर की परीक्षा पर रोक और 10 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है।