सोनभद्र। डा.अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा शासन/ महानिदेशालय द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 21 से 26 अप्रैल 2025 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में अपर निदेशक महोदया मीरजापुर मण्डल द्वारा डा.जी.प्रसाद, संयुक्त निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर को जनपद सोनभद्र में फायर सेफ्टी की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने हेतु निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया। डा.जी.प्रसाद संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र एवं डा.जी.एस. यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उक्त के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज, 100 वेडेड एमसीएच विंग, एवं पीपीसी राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया गया। संयुक्त निदेशक डा.जी.प्रसाद द्वारा अग्नि सुरक्षा के समस्त उपकरणों का गहनता से निरीक्षण किया गया, एवं उपस्थित स्टाफ से उक्त के सम्बन्ध में माकड्रिल भी कराया गया, माकड्रिल के समय फायर एलार्म सिस्टम व फायर हाइड्रेन्ट वाटर पम्प हाऊस सही ढंग से कार्य करते हुए पाया गया। फायर आडिट की एनओसी प्राप्त है, जिसकी वैधता 22 जुलाई 2026 है। समस्त फायर इन्स्ट्रीग्यूसर क्रियाशील पाये गये एवं वैधता 11 जुलाई 2025 पायी गयी। इलेक्ट्रिग वायरिंग सिस्टम भी चुस्त-दुरूस्त पायी गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों / स्टाफ को निकासी द्वार पर बोर्ड लगाने एवं समस्त उपकरणों के परीक्षण की तिथि अंकित किये जाने का निर्देश दिया गया।