बीना/सोनभद्र। जिला कार्यालय पर सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे आप कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक को तत्काल हटाकर रिलीज करने की मांग किया है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहाकि महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर घात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का प्रयास है। महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला वर्मा ने कहा सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, समतामूलक जैसे समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुँचाकर युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें। वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष केवल कुशवाहा ने राष्ट्रपति महोदया से मांग किया है कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किया जाए। ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सरकार सकारात्मक भूमिका निभाए। इस कार्यक्रम में महिला विंग जिलाध्यक्ष अंजनी कुशवाहा, गोविंद चौबे, राकेश कुमार यूथ प्रदेश सचिव, अनवर अली माइनॉरिटी विंग, लक्ष्मण मौर्या, शैलेन्द्र मौर्या, डॉ राम आसरे पटेल, समीर खान, राजेश कुमार, जय हिंद चौहान, एडवोकेट ज्ञानेंद्र कुमार, शमशान अली आदि शामिल रहे।