यूपी के देवरिया स्थित मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद की हत्या पत्नी रजिया सुल्तान ने प्रेमी रोमान (ननद के बेटे यानी भांजे) और उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर की थी। पति की हत्या के लिए प्रेमी के साथ पहले रजिया ने प्लानिंग की फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले छोटा ट्रॉली बैग निकाला। जब उसमें शव नहीं रख पाया तो बड़े ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया गया।

2 of 8
Deoria Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
55 किलो मीटर दूर लाकर ठिकाने लगाई लाश
पुलिस के अनुसार, शव ठिकाने लगाने के दौरान रोमान और उसका हिमांशु बोलेरो से गांव से 55 किमी दूर सुनसान जगह ले गए और ठिकाने लगाने के बाद रजिया को फोन कर कहा, परेशान मत होना…काम हो गया है। सोमवार को एसपी विक्रांत वीर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि नौशाद की पत्नी रजिया ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दी गई। जबकि वारदात में शामिल वाहन के साथ महिला का प्रेमी रोमान और उसका दोस्त हिमांशु फरार है।

3 of 8
ट्रॉली बैग में मिली लाश
– फोटो : अमर उजाला
खेत में मिली थी नौशाद की लाश
तरकुलवा क्षेत्र पकड़ी छापर पठ खौली में गांव के बाहर खेत में एक ट्रॉली बैग में एक शख्स का शव रविवार की सुबह मिला था। सूचना पर एसपी विक्रांत वीर फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की देर शाम को शव की शिनाख्त नौशाद पुत्र अली अहमद निवासी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के रूप में हुई। नौशाद के भाई की पत्नी नगमा खातून पत्नी दिलशाद अहमद की तहरीर पर पर मईल थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई।

4 of 8
घटनास्थल पर निरीक्षण करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
नींद की गोली खिलाने के बाद की गई हत्या
विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने नौशाद की पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ सिबा से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई। रजिया ने बताया कि गांव निवासी प्रेमी (ननद के बेटे यानी भांजे) रोमान पुत्र एहसान के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस बारे में पति को पता चल गया था, इसलिए रोमान और उसके दोस्त विशौली माफी गांव निवासी हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश के साथ मिलकर शनिवार की रात नौशाद के खाने में पहले नींद की दवा मिला दी। रात करीब दो बजे चापर, कुल्हाड़ी से सिर पर वारकर गहरी नींद में सोए नौशाद की हत्या कर दी।

5 of 8
ट्रॉली बैग में मिली लाश
– फोटो : अमर उजाला
कुल्हाड़ी-चापड़ से काटी लाश
पुलिस ने रजिया को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापड़ और खून लगा हुआ एक और ट्रॉली बैग, नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जबह छापा मार रही है।