पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए महाराजपुर क्षेत्र के शुभम द्विवेदी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हाथीपुर उनके पैतृक आवास पहुंचेंगे।
Trending Videos
पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए महाराजपुर क्षेत्र के शुभम द्विवेदी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हाथीपुर उनके पैतृक आवास पहुंचेंगे।
उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे। इस बीच बुधवार की देर रात जम्मू-कश्मीर से वाया दिल्ली, लखनऊ होकर शुभम का पार्थिव शरीर देर रात उनके घर पहुंचा। लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर सभी परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी यहां पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सुबह अंतिम संस्कार के अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। प्रभारी मंत्री बुधवार की रात ही कानपुर पहुंच गए।
राजकीय सम्मान के साथ होगा शुभम का अंतिम संस्कार
पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शहर के लाल शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढ़ी घाट पर शुभम के शव का अंतिम संस्कार होगा। शुभम का नाम आज हर जुबान पर है। राजनेता हों या नौकरशाह, व्यापारी, छात्र, संगठन, सभी शुभम की असामयिक मौत से गुस्से में हैं।
एक ही बात जुबां पर है, मौत का बदला लो। बहरहाल कानपुर की जनभावना का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन और कानपुर कमिश्नरेट ने शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है। बुधवार दोपहर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ मृतक शुभम के हाथीपुर स्थित गांव पहुंचे। उन्होंने शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी से मुलाकात की और शव के अंतिम संस्कार स्थल के संबंध में जानकारी ली। मनोज ने बताया कि शव को ड्योढ़ी घाट ले जाया जाएगा, जिसके बाद पुलिस ने उनसे सुगम मार्ग को लेकर भी चर्चा की। शव को एस्कार्ट करके ड्योढ़ी घाट ले जाया जाएगा। घाट पर ही शुभम के शव को राजकीय सम्मान के तहत सलामी दी जाएगी।
पहलगाम हमला: अखिलेश बोले- हादसे का विज्ञापन छापकर भाजपा ने दिखाई संवेदनशून्यता, अवसर खोजती है पार्टी
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर के युवा साथी की आतंकी घटना में हुई मौत से हर कोई दुखी है। जिला प्रशासन श्रीनगर के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। राजकीय सम्मान देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घर पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गुजरात से सैकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने परिवार के साथ खुशियों के पल संजोने गए शैलेश के...
© 2025 Asian News Network | Website By- Cliker Studio
© 2025 Asian News Network | Website By- Cliker Studio