नई दिल्ली. प्यारी सी मुस्कान सी मुस्कान के साथ अपनी बहन को गोद में लिए खड़ी ये बच्ची, रईस खानदान की दुलारी है. ये प्यारी से बच्ची बॉलीवुड की नामी सितारों की बेटी है. जिन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग करियर को चुना. इस बच्ची ने एक-दो नहीं कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सफलता ने कदम नहीं चूमे. ये वो बच्ची है, जिसके पापा अपने दौर के हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे और आज भी उनका जलवा कम नहीं है. वहीं, मां का नाम पिता से भी ज्यादा रहा. अपने दौर में वो डायरेक्टर्स की फेवरेट हुआ करती थीं.
अपनी बहन को गोद में लेकर खड़ी ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल हैं. ईशा ने पिता के खिलाफ जाकर इस एक्टिंग को चुना और फिर शादी और बच्चों के बाद दूरी बनानी शुरु कर दी. अब लगभग 14 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं.
‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर चर्चा में ईशा
ऑईशा इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े हर पल को फैंस के साथ शेयर करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की, जिसमें उनका बचपन नजर आ रहा है.
शेयर की बचपन की यादें
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ ‘यादें’ शेयर की. ये कुछ तस्वीरें है जिनमें ईशा अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना के साथ दिख रही हैं. पहली तस्वीर में ईशा ने अपनी बहन अहाना को गोद में उठाया हुआ है. दोनों ने एक ही रंग की फ्रॉक पहनी हुई है. प्रिंटेड ब्लू फ्रॉक में दोनों प्यारी लग रही हैं.
मां के साथ दोनों लाडली
वहीं, दूसरी तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आ रही हैं. यह फोटो घर के छत पर खींची गई है. फोटो में हेमा एक कुर्सी पर बैठी हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है. कुर्सी के एक सिरे पर ईशा बैठी हुई हैं और उन्होंने अपनी गोद में पप्पी को पकड़ा हुआ है. वह कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही हैं. वहीं अहाना का ध्यान कैमरे के बजाय अपने किसी खिलौने पर है.
’80 के दशक की एक खूबसूरत सुबह..’
इन फोटोज को शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा- ’80 के दशक की एक खूबसूरत सुबह..’ ये तस्वीरें वाकई बेहद खूबसूरत हैं, जो फैंस को उस समय में ले जाती हैं. एक्ट्रेस के चेहरे की मासूमियत पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं और उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
ईशा देओल ने 80s की तस्वीर पोस्ट की है.
2002 में की फिल्मी करियर की शुरुआत
ईशा देओल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद वह फिल्म ‘न तुम जानो न हम’ में नजर आईं। 2003 में उन्होंने फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में काम किया. यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था.
भरत तख्तानी से प्यार, शादी और फिर तलाक
भरत तख्तानी ईशा के स्कूल के क्लासमेट थे. शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, जिनका नाम राध्या और मिराया है. ईशा और भरत का शादी के 12 साल बाद तलाक हो गया है. इसके बाद अब वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
धर्मेंद्र-हेमा की नेटवर्थ
नेटवर्थ की बात करें तो धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 169 करोड़ की है. इनमें 36 करोड़ से ज्यादा के बंगले और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. इस तरह हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 298 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. 2024 में हेमा मालिनी की संपत्ति में 4 करोड़ का इजाफा हुआ है.