01
नई दिल्ली. चिरंजीवी सिनेमा का वो नाम हैं, जिनके योगदान को इंडस्ट्री कभी भूल नहीं सकती. तेलुगु सिनेमा में जबरदस्त दबदबा रहा है. ‘खैदी’, ‘घराना मोगुडु’, ‘इंद्र’, ‘टैगोर’, ‘शंकर दादा एमबीबीएस’, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने शानदान एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. चिरंजीवी ने कई सितारों के साथ काम किया है, लेकिन क्या आप उस एक्टर के बारे में जानते हैं जो कभी चिरंजीवी के पैरों में गिर गया था और अब ‘विलेन’ बन उन्हीं से बदला लेने वाले हैं.