Last Updated:
सुपरस्टार नानी ने बॉलीवुड के मुश्किल समय पर रोशनी डालते हुए इंडस्ट्री की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर बात की. वो कहते हैं कि आजकल लोगों को बस अच्छी फिल्में चाहिए और फिर उन्हें भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ना…और पढ़ें
नानी ने बॉलीवुड की फ्लॉप होती फिल्मों पर बात की.
हाइलाइट्स
- सुपरस्टार नानी ने बॉलीवुड की चुनौतियों पर चर्चा की.
- साउथ फिल्मों के योगदान को नानी ने सराहा.
- नानी की अगली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ 1 मई को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. पिछला साल बॉलीवुड के लिए मुश्किल रहा था. साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ज्यादातर साउथ की मूवीज शामिल थीं. ‘पुष्पा 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों की दहाड़ से साउथ का दबदबा कायम रहा. हाल ही में सुपरस्टार नानी ने बॉलीवुड के मुश्किल समय के बारे में बात की. उन्होंने बॉलीवुड को दोबारा अपने पैरों पर खड़े करने में साउथ की फिल्मों के योगदान के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में नानी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हर फिल्म इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल टॉलीवुड ने भी एक कठिन समय का सामना किया था, लेकिन बाद में मजबूती से वापसी की. वो आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि ‘बचाना’ शब्द सही नहीं है. लेकिन ‘संतुलन बनाना’ सही शब्द है. कभी-कभी, तेलुगु फिल्मों में भी ठहराव आता है, और 3-4 महीने तक फिल्में नहीं चलतीं. पिछले साल गर्मियों में, हमने थिएटर बंद कर दिए थे. कोई भी फिल्म पीक सीजन में नहीं चल रही थी. हम हमेशा दोगुनी ताकत के साथ वापस आते हैं, जो हिंदी में भी होगा’.
नानी ने बॉलीवुड के कमबैक पर जताया यकीन
एक्टर आगे कहते हैं, ‘अच्छी बात यह है कि अब हर किसी को बस अच्छी फिल्म चाहिए फिर चाहे भाषा कोई भी हो. हर कोई बस एक बेहतरीन फिल्म चाहता है. यह हमें बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए प्रेरित करता है. हिंदी सिनेमा ने कुछ महान फिल्में बनाई हैं जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं, और मुझे यकीन है कि यह बड़े पैमाने पर वापसी करेगा. कभी-कभी आपको इन सूखे समय की जरूरत होती है ताकि आप रुककर जांच सकें, इंजन को फिर से शुरू कर सकें और दोगुनी ताकत के साथ वापस आ सकें’.
नानी को आखिरी बार पिछले साल विवेक अत्रेय की ‘सरीपोधा सनीवारम’ में देखा गया था, जहां उन्होंने एक गुस्सैल सतर्कता अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो न्याय दिलाने का काम करता है. अगली बार, नानी ‘हिट: द थर्ड केस (हिट 3)’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है और यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी सह-कलाकार हैं और यह एक रोमांचक सफर होने का वादा करती है. इसके अलावा, नानी ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसे ‘दसरा’ के निर्देशक श्रीकांत ओडेला निर्देशित कर रहे हैं.