बुलंदशहर/एबीएन न्यूज। जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव सोही में आवारा कुत्तों ने हिरन पर हमला कर मार डाला। जानकारी के अनुसार पहासू थाना क्षेत्र के सोई गांव के पास जंगलों में आवारा कुत्तों के हमले से हिरन बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आवारा कुत्तों से हिरन की जान बचाई। ग्रामीणों ने पशुओं के डॉक्टर को फोन पर सूचना दी लेकिन डॉक्टर फिर भी मौके पर नहीं पहुंचे।
पहासू के पशु चिकित्सक की लापरवाही के कारण हिरन की जान चली गई। ग्रामिणों के अनुसार यदि हिरन को समय से इलाज मिल गया होता तो शायद वह तड़प-तड़प कर दम नहीं तोड़ा होता।
ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मृतक हिरन का शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इसके साथ ही पशु चिकित्सक की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।