बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घरसड़ी एवं सीआईएसएफ कॉलोनी के समीप स्थित देशी शराब की दुकान के जाँच में पहुंची आबकारी टीम। जल्द ही दूसरे स्थान पर स्थापित होने की संभावना। कोहरौल के नाम से आवंटित दुकान घरसड़ी में है संचालित।
बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण में आबकारी टीम घरसड़ी में स्थित देशी शराब के दुकान पर पहुंची। दुकान कोहरौल के नाम पर आवंटित है लेकिन वर्षो से ग्राम घरसड़ी में संचालित हो रही है। जिसकी शिकायत रोहित कुमार ने कई बार किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि गांव के सटे एवं वाराणसी शक्तिनगर के मुख्य मार्ग पर स्थित होने से महिलाओ एवं बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। जल्द ही देशी शराब के दुकान को दूसरे स्थान का पर स्थापित करने की संभावना है।