लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (RDSO) के अस्पताल में 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, लाभार्थियों और आम नागरिकों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मृदुल शुक्ला (ADMO/RDSO) ने तंबाकू के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से तंबाकू मुक्त जीवन अपनाने का संकल्प लेने की अपील की।
डॉ. कमल किशोर (PCMO/RDSO) ने तंबाकू की लत और उससे उत्पन्न कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी विकारों के बारे में बताया। उन्होंने रोकथाम के लिए व्यक्तिगत प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक जागरूकता पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में आरडीएसओ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने स्वस्थ समाज की दिशा में तंबाकू उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया। यह आयोजन तंबाकू के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने और जनमानस को शिक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।