लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) श्री हितेंद्र मल्होत्रा ने आज गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री सुधीर सिंह, तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री मल्होत्रा ने नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर तथा एयर कॉनकोर्स सहित स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन के ले-आउट प्लान, प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश बिंदुओं पर चल रहे आधारभूत संरचनात्मक कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की।
श्री मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएं और सुविधाओं का विस्तार सतत रूप से किया जाए। उन्होंने परियोजना की गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने की बात कही तथा अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने यह भी कहा कि गोमतीनगर स्टेशन का पुनर्विकास न केवल इसे आधुनिक रेलवे हब के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय, सहायक मंडल इंजीनियर/लाइन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।