लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर समपार दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक संरक्षा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गोरखपुर, सीतापुर, गोण्डा, लखनऊ सहित मंडल के रेलवे खंडों में स्थित समपार फाटकों और आस-पास के क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” का मंचन किया गया। लखनऊ क्षेत्र में ऐशबाग स्टेशन के निकट समपार संख्या 03 स्पेशल, 03ML (बादशाहनगर-गोमतीनगर) और 06/ML एवं 07/ML (डालीगंज-बादशाहनगर) पर विशेष नाट्य प्रस्तुतियाँ हुईं।
इसी क्रम में गोण्डा-गोरखपुर वाया बढ़नी रेलखंड के समपार संख्या 160, 160A, 157C, 158A तथा मैलानी क्षेत्र के 177C, सीतापुर जं0 के समीप 93 स्पेशल समपार पर भी नुक्कड़ नाटक व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि “जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, रुकें, समपार को पार करने में सावधानी बरतें”, समपार बंद होने की स्थिति में उसके नीचे से न जाएं, गेटमैन पर समपार खोलने हेतु दबाव न डालें, और बूम बैरियर बंद होते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ईयरफोन लगाकर समपार पार करने जैसी लापरवाहियों से बचें।

लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संरक्षा संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। साथ ही पोस्टर, स्टिकर और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। यात्रियों को SMS के जरिये भी संरक्षा संदेश भेजे जा रहे हैं।

संरक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 146 और 160 के तहत जानकारी देकर समपार पर सतर्कता के नियम समझाए गए। संरक्षा सलाहकारों ने राहगीरों को पंपलेट वितरित कर उन्हें ईयरफोन से जुड़े खतरों और अन्य एहतियातों से अवगत कराया।