बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोलकाता में शुक्रवार को कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप-समिति की दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कर्मचारियों के करियर ग्रोथ से संबंधित ड्राफ्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सीटू की ओर से मनोनीत तकनीकी समिति के सदस्य एवं केंद्रीय महामंत्री बी.के.पटेल ने बताया कि कोल इंडिया द्वारा पूर्व में बनाई गई ड्राफ्टिंग कमेटी ने जो प्रारूप तैयार किया है, उसमें आवश्यक संशोधनों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि यह ड्राफ्ट कोल इंडिया के कर्मचारियों के करियर विकास के लिए तैयार किया गया है, लेकिन बिना कर्मचारियों की राय-शुमारी के इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सकता। पटेल ने बताया कि ड्राफ्ट बहुत विस्तृत और जटिल है, इसलिए प्रतिनिधियों को इसे गहराई से समझने और पढ़ने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले प्रतिनिधि स्वयं ड्राफ्ट का अध्ययन करेंगे, फिर अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव और संशोधन एकत्रित करेंगे। यह प्रक्रिया कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों में तकनीकी समिति के सदस्यों द्वारा श्रमिकों के बीच संवाद के माध्यम से पूरी की जाएगी।

आज की बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि प्राप्त सुझावों और श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किए गए संशोधित ड्राफ्ट को अगली बैठक में प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-आईआर) फणेंद्र कोराडा, एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ऑपरेशन) एस. पी. सिंह, एनसीएल से ड्राफ्टिंग कमेटी सदस्य अभिषेक त्रिपाठी, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।
श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों की ओर से सीटू के बी. के. पटेल, बीएमएस के जयंत आसोले, एचएमएस के राघवन रघुनंदन, और एआईटीयूसी के सुरेंद्र कुमार शर्मा बैठक में मौजूद रहे। कोलकाता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी सीटू के केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रकाश पटेल ने दी।