लखनऊ/एबीएन न्यूज। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) के परीक्षण निदेशालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देने हेतु अनेक नवाचारी और हरित गतिविधियाँ आयोजित कीं। इस मौके पर निदेशालय में कर्मचारियों द्वारा संकल्पित और संरक्षित “परी-कल्प गार्डन” का उद्घाटन भी किया गया। इस उत्सव में कर्मचारियों ने पुनर्चक्रित प्लास्टिक और कबाड़ सामग्री से बनी कलात्मक और उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित कीं। मुख्य आकर्षणों में एक मोर की आकर्षक मूर्ति और कबाड़ से निर्मित कार्यात्मक कुर्सियाँ शामिल रहीं, जो रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी को दर्शाती हैं।

आरडीएसओ की यह पहल 2025 की वैश्विक थीम “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” के अनुरूप रही। यह आयोजन न केवल कर्मचारियों में पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने वाला था, बल्कि हरित भविष्य की ओर एक प्रतिबद्ध प्रयास भी सिद्ध हुआ।