गोरखपुर/लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के प्रति लगातार संवेदनशील और सक्रिय है। रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए परंपरागत सीढ़ियों के अलावा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) और लिफ्ट (ऊर्ध्वाधर परिवहन सुविधा) की व्यवस्था की है। इससे विशेषकर वृद्ध, दिव्यांग एवं भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक आने-जाने में बड़ी राहत मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 40 एस्केलेटर और 60 लिफ्ट कार्यरत हैं।
एस्केलेटर की व्यवस्था:
इज्जतनगर मंडल: इज्जतनगर स्टेशन पर 02 एस्केलेटर
लखनऊ मंडल:
गोरखपुर स्टेशन पर 04, लखनऊ जंक्शन पर 02, गोण्डा, बस्ती स्टेशन पर 02-02, गोमतीनगर स्टेशन व स्टेशन कॉम्प्लेक्स पर 12,
वाराणसी मंडल:
बनारस स्टेशन पर 04, छपरा, मऊ, सीवान, गाजीपुर सिटी, बलिया, देवरिया स्टेशन पर 02-02
लिफ्ट की व्यवस्था:
इज्जतनगर मंडल:
इज्जतनगर स्टेशन पर 03, बरेली सिटी स्टेशन पर 02
लखनऊ मंडल:
गोरखपुर स्टेशन पर 08, लखनऊ जंक्शन पर 03, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, सीतापुर, ऐशबाग स्टेशन पर 02-02, गोमतीनगर स्टेशन व कॉम्प्लेक्स पर 09, सिद्धार्थनगर स्टेशन पर 02
वाराणसी मंडल:
बनारस स्टेशन पर 06, छपरा स्टेशन पर 03, मऊ पर 02, सीवान पर 01, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, मैरवा, सुरेमनपुर, बलिया पर 02-02, प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 01
रेलवे प्रशासन का यह प्रयास यात्रियों की यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आने वाले समय में और भी स्टेशनों पर इस तरह की आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।