लखनऊ/एबीएन न्यूज। रिटायर्ड रेलवे ऑफीसर्स संगठन (RROA) की मासिक बैठक के अंतर्गत आयोजित एक भव्य समारोह में श्री ओमप्रकाश केसरी के नवीनतम काव्य संग्रह “सपने सच होंगे अपने” का विमोचन पूर्वोत्तर रेलवे ऑफिसर्स क्लब, लखनऊ में संपन्न हुआ। विमोचन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (सेवा निवृत्त) एवं RROA के अध्यक्ष माननीय श्री राजीव मिश्रा के करकमलों द्वारा किया गया।
श्री ओमप्रकाश केसरी का यह तीसरा काव्य संग्रह है। उनके पहले दो काव्य संग्रहों को रेल मंत्रालय द्वारा मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। विमोचन अवसर पर श्री केसरी द्वारा प्रस्तुत कई नज्में और कविताएं श्रोताओं के हृदय को छू गईं और उन्हें खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान मेदांता हॉस्पिटल के सौजन्य से यूरोलॉजी एवं सीपीआर जैसे विषयों पर एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी व्याख्यान भी आयोजित किया गया, जो उपस्थित जनों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा।
इस समारोह में रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री प्रवीन कुमार, श्री जी.सी. अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन RROA के सचिव श्री जयदेव कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन साहित्य, स्वास्थ्य और वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का सुंदर संगम रहा।