“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर हुआ आयोजन, निदेशकगण ने परियोजनाओं में पहुंचकर बढ़ाया उत्साह
सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) परिवार ने शनिवार, 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साहपूर्वक और व्यापक भागीदारी के साथ मनाया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो व्यक्तिगत और वैश्विक स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है।
इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय, सभी परियोजनाओं, और इकाइयों में सामूहिक योग सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें एनसीएल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय जन समुदाय ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री बी. साईंराम, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा) श्री आशुतोष द्विवेदी, एनसीएल जेसीसी के सदस्यगण, सीएमएस, आरसीएसएस, बीएमएस, एचएमएस, सीएमओएआई के प्रतिनिधिगण, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी और स्थानीय मोरवावासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्राणायाम, योगासन और ध्यान का अभ्यास किया गया और योग की महत्ता पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने निगाही परियोजना में योग सत्र का नेतृत्व किया।
निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने खड़िया परियोजना में सहभागिता की और कर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली में योग के महत्व पर प्रेरित किया।
योग दिवस के उपलक्ष्य में एनसीएल द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिला मंडल की सक्रिय सहभागिता रही। इससे योग और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर समन्वय प्रस्तुत हुआ।
ईको-पार्क्स में भी ‘हरित योग’ की अवधारणा को साकार करते हुए विशेष योग सत्रों का आयोजन किया गया, जो प्राकृतिक वातावरण में योगाभ्यास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।