‘मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की सराहना, योजनाओं की निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता तथा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा. श्री जयंत चौधरी ने आज जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि व सामाजिक विकास से संबंधित सूचकों की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में सांसद श्री छोटेलाल खरवार, विधायक श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा. मंत्री जी ने कहा कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सूचकों की निरंतर निगरानी कर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
सैम-मैम बच्चों के इलाज हेतु एनआरसी केंद्रों के कार्य को सराहा और प्रभावी इलाज पर बल दिया। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत हाई स्कूल से इंटर तक उच्चीकृत विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, तथा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति जानी। कौशल विकास मिशन एवं उद्यमिता पर फोकस
मा. मंत्री जी ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं व महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय इंडस्ट्रीज़ से तालमेल बनाकर प्रशिक्षण की दिशा तय की जाए ताकि प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार व उद्यमिता के अवसर मिल सकें।
एनआरएलएम समूहों द्वारा बकरी के दूध से बने साबुन व बाँस की टोकरी जैसे उत्पादों की जानकारी ली। “मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी” अभियान की प्रस्तुति की गई, जिसे मा. मंत्री जी ने जनपद की अनूठी पहल बताते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी मॉडल बन सकता है।

मा. मंत्री जी ने सोनभद्र के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थलों की सराहना करते हुए विशेष रूप से फॉसिल्स पार्क का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 16,000 से अधिक लाभार्थियों को वनाधिकार पट्टा वितरित किया जा चुका है और खतौनी में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है।
मा. मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ मिले और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए।