Last Updated:
रंग-बिरंगी फिल्मी दुनिया के पीछे छिपे कलाकारों की जिंदगी के दुख अक्सर सामने नहीं आते. रातोंरात स्टार बनकर कभी-कभी कोई रातों-रात गुमनाम हो जाता है. आज बात ऐसी एक्ट्रेस की, जो 31 साल में दुनिया को अलविदा कह गई.
<strong>नई दिल्ली.</strong> फिल्मी दुनिया में शिखर पर पहुंचने वाली कई अभिनेत्रियां कुछ ही दिनों में गायब हो जाती हैं. ऐसी ही एक स्टार हीरोइन की कहानी आपके लिए लाए हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा. अपनी अदाकारी और खूबसूरती से उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम करने के मौके उन्हें आसानी से मिल गए. लेकिन, अंत में उनके साथ जो हुआ, उसने फिल्मी दुनिया को हिला कर रख दिया.

वह अभिनेत्री थीं आरती अग्रवाल. गुजरात से ताल्लुक रखने वाली आरती को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने देखा और उनके जरिए 2001 में हिंदी फिल्म ‘पागलपन’ से उन्होंने डेब्यू किया. उसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म में भी काम किया.

तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नक्कु नचाव’ में वेंकटेश के साथ काम करके उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा. फिल्म हिट रही और आरती ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्हें लगातार फिल्में मिलने लगीं और वह टॉलीवुड की प्रमुख हीरोइन बन गईं.

चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश, बालकृष्ण, महेश बाबू, प्रभास, रवि तेजा, तरुण जैसे स्टार हीरोज के साथ काम करने का मौका उन्हें मिला. उन्होंने सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं, बल्कि निगेटिव किरदार भी निभाए. तमिल में ‘विनर’ फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस और ‘पंबरा कन्नाले’ फिल्म में भी काम किया.

लेकिन उनकी फिल्मी जिंदगी जितनी सफल रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही. फिल्मी दुनिया में शिखर पर रहते हुए, आरती के बारे में कई अफवाहें फैलीं. उस समय उनके एक टॉलीवुड हीरो के साथ अफेयर की खबरें आईं. 2005 में, गंभीर मानसिक तनाव के कारण आरती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. सौभाग्य से, वह बच गईं.

उसी साल सीढ़ियों से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. लेकिन जान का खतरा नहीं था. 2007 में, उन्होंने न्यू जर्सी के आईटी प्रोफेशनल उज्जवल निकम से शादी की. लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली. उन्होंने तलाक ले लिया.

तलाक के बाद, फिल्मों में उनके मौके कम हो गए और वह कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से दूर रहीं. हालांकि, वापसी करने पर भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वजन बढ़ने के कारण उनके फिल्मी मौके और कम हो गए. इसके चलते, आरती ने वजन कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराने का फैसला किया. 4 जून, 2015 को, अमेरिका के अटलांटिक सिटी में लिपोसक्शन सर्जरी कराई.

हालांकि, सर्जरी सफल नहीं रही. सर्जरी के कुछ समय बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. आरती की अकाल मृत्यु ने फिल्मी दुनिया को शोक में डाल दिया. आज भी, उनकी खूबसूरती, अदाकारी और प्यारी मुस्कान ने बॉलीवुड और साउथ दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गई है.