लखनऊ/एबीएन न्यूज़। आरडीएसओ में दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए पांच कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह अपर महानिदेशक श्री पी. के. क्षत्रिय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

समारोह में प्रशासन की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान-पत्र व उपहार प्रदान कर बधाई दी गई और उनके लंबे सेवाकाल के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यनिष्ठा एवं संस्थान में दिए गए अमूल्य योगदान की सराहना की और उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।