Last Updated:
Kannappa Box Office Collection Day 5 : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कन्नप्पा’ की शुरुआत तो धमाकेदार रही, लेकिन अब इसके कलेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ गई है, वहीं मां ने अपनी स्पीड कायम रखी है.
काजोल की ‘मां’ ने लिया टर्न…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
- काजोल की ‘मां’ ने संभाली कमान
- ‘कन्नप्पा’ पांचवें दिन लड़खड़ाई
- सितारे जमीन पर’ ने दिखाया असली स्टारडम!
200 करोड़ के भारी-भरकम बजट और अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल जैसे सितारों से सजी ‘कन्नप्पा’ को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची थीं. शुरुआती वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हफ्ते की शुरुआत होते ही इसकी चमक फीकी पड़ने लगी. Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि पांचवें दिन फिल्म सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई कर पाई.
‘मां’ की कहानी
‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस
‘कन्नप्पा’ की कहानी क्या है?
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म में एक ऐसे नास्तिक आदिवासी की कहानी दिखाई है, जो एक दर्दनाक हादसे के बाद शिवभक्त बनता है. थिन्नाडु नाम का ये पात्र (विष्णु मंचू द्वारा निभाया गया) अपने दोस्त की बलि का साक्षी बनता है और इसके बाद उसकी आस्था की यात्रा शुरू होती है.