Last Updated:
साल 1998 में संजय दत्त की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे देखने के बाद थिएटर से निकलकर लोगों का दिमाग चकरा गया था. 26 साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड की इस साइको थ्रिलर फिल्म को देख लोग अकेले रहने…और पढ़ें
फिल्म को देख आज भी कांप जाती है रूह
हाइलाइट्स
- फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा था.
- संजय दत्त ने निभाया था चैलेंजिंग रोल.
- फिल्म में लीड हीरोइन ने डबल रोल निभाया था.
इस हिट फिल्म में लीड एक्ट्रेस ने डबल रोल निभाया था. इस साइको थ्रिलर मूवी ने घर-घर में दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे.बॉलीवुड फिल्म की कहानी और इसके विलेन ने तो लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस फिल्म को देखने के बाद लोग की रातों की नींद उड़ गई थी. फिल्म के एक सीन ने लोगों का दिल ही दहला दिया था. लोग इस विलेन का खौफनाक चेहरा दिलो-दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे थे.
1998 में संजय दत्त ने निभाया था चैलेंजिंग रोल
साल 1998 में आई उस साइको थ्रिलर फिल्म का नाम है ‘दुश्मन’. फिल्म में संजय दत्त और काजोल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में खास और डरावना किरदार निभाया था. जाने माने एक्टर आशुतोष राणा ने, जिन्होंने फिल्म में विलेन गोकुल का रोल निभाया था. अपनी खौफनाक एक्टिंग से दर्शकों में दहशत पैदा कर दी थी. ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा का किरदार इतना खौफनाक था कि लोग इसे आदमखोर से तुलना करने लगे थे. इसी फिल्म ने आशुतोष राणा के करियर को नई दिशा दी थी.

फिल्म ने जीता था फैंस का दिल
दर्दनाक कहानी और खौफनाक विलेन ने उड़ा दी थी नींद
बता दें कि फिल्म का क्लाइमेक्स यही है कि काजोल और उनके दिव्यांग बॉयफ्रेंड यानी संजय दत्त मिलकर इस दहशहतकारी विलेन गोकुल का खातमा करते हैं. फिल्म का एक गाना चिट्ठी ना को संदेश तो इतना दर्दनाक है कि थिएटर में बैठा हर शख्स इस गाने पर रोया था. आज भी जब किसी विलेन का जिक्र होता है तो गोकुल का नाम जरूर आता है.