Last Updated:
मौसमी चटर्जी अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लेती थीं.अपने किरदारों में तो वह जान फूंक दिया करती थीं. साल 1972 में तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसमें उनका एक गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. इस गाने को …और पढ़ें
मौसमी ने इस गाने से लोगों का दिल जीत लिया था.
हाइलाइट्स
- मौसमी चटर्जी की साल 1972 में आई फिल्म का हिट गाना.
- मौसमी चटर्जी की विनोद मेहरा संग जोड़ी हिट हुई थी.
- मौसमी चटर्जी का ये गाना लोगों के दिल को छू गया था.
साल 1972 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘अनुराग’. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में विनोद मेहरा और रेखा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में मौसमी ने विनोद मेहरा की लीड हीरोइन बनकर इतिहास रच दिया था.इस गाने को देखकर तो लोगों ने थिएटर में भी खूब तारीफ की थी.
फूट-फूटकर रोई थी मौसमी चटर्जी
इस सीन में मौसमी चटर्जी मंदिर में बैठी होती हैं, फिल्म में उन्होंने एक नेत्रहीन लड़की का रोल निभाया था, जो देख नहीं सकती,लेकिन उसकी आंखों में आस्था की रौशनी और के लिए प्रेम है, गाने में विनोद मेहरा पास में खड़े होते हैं, और वो उसकी मासूम भक्ति को देख रहे होते हैं.फिल्म को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था. जब मौसमी ने आंखें बंद करके ये गाना सुना तो वह सेट पर रोने लगी थी. फिल्म में विनोद मेहरा, मौसमी चटर्जी के अलावा नूतन और अशोक कुमार भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था.
बता दें कि जब मोहम्मद रफी इस गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तो उन्होंने गीत की पहली दो पंक्तियां गाईं तो उनकी आंखें भी नम हो गई थी. खुद मौसमी ने कहा था कि जब मैंने ये गाना पहली बार सुना, तो मेरी रूह कांप गई थी. ऐसा लगा जैसे सच में मंदिर में हूं और जब मुकेश जी की आवाज कानों में पड़ी, तो आंखों से आंसू बह निकले, खुद रफी साहब भी काफी भावुक हो गए थे.