Last Updated:
बॉलीवुड की चुलबुली क्वीन काजोल ने खोले दिल के राज- नए एक्टर्स की पसंद से लेकर बच्चों से मिली जिंदगी की सीख तक बताई बहुत सी बातें.
काजोल के चहेते सितारे…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- काजोल के फेवरेट सितारे
- बच्चों से मिली सीथ
- एक बुरी एडवाइस
जब काजोल से पूछा गया कि आज की युवा पीढ़ी में उनके फेवरेट स्टार्स कौन हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- बहुत सारे हैं जो मुझे पसंद हैं. वरुण धवन मुझे बहुत पसंद हैं. रणवीर सिंह और रणबीर कपूर भी बहुत अच्छे लगते हैं. लड़कियों में जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे को भी पसंद करती हूं. फिर आगे एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा- अगर किसी का नाम छूट गया हो तो जरूर याद दिला देना!
बच्चों से सीखी हुई चीज
‘Worst Advice’ पर काजोल का बेबाक जवाब
इस इंटरव्यू में काजोल ने एक बार फिर ये साबित किया कि वो इंडस्ट्री में सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और अपने फैसलों के लिए भी उतनी ही पसंद की जाती हैं. उनकी बातें हर उस इंसान को प्रेरणा देती हैं जो खुद पर भरोसा रखते हुए अपने रास्ते खुद तय करना चाहता है.