Last Updated:
Box Office Collections: 20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 130 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, 13वें दिन फिल्म के कलेक्शन म…और पढ़ें
काजोल की फिल्म ‘मां’ ने की ठीकठाक कमाई.
हाइलाइट्स
- ‘सितारे जमीन पर’ का कलेक्शन 130 करोड़ रुपये के पार.
- काजोल की ‘मां’ ने 6 दिनों में की ठीकठाक कमाई.
- फिल्म ‘कनप्पा’ से वीकेंड पर बेहतर की उम्मीद.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 13वें दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए, जो जाहिर तौर पर बड़ी गिरावट है. फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 132.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक मजबूत आंकड़ा है. फिल्म 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है. आमिर खान ने लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर खुशी जताई थी. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था, ‘मैं लोगों के रिएक्शन से रोमांचित हूं. इतने खुश चीजें दिख रही हैं. फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है, जिससे मैं और पूरी टीम काफी खुश है.’
अगर ‘कनप्पा’ फिल्म की बात करें, तो इसने रिलीज के दिन 9.35 करोड़ रुपये कमाए थे, जो बेहतर की उम्मीद जगा रही थी. खासतौर पर तेलुगू भाषी जगहों पर इसके शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद थी. हालांकि, वीकेंड पर कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शनिवार 28 जून को 7.15 करोड़ रुपये कमाए और रविवार 29 जून को 6.9 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. कमाई में गिरावट दिखती रही. सोमवार को फिल्म ने 2.3 करोड़ रुपये कमाए. इसने 5वें दिन यानी मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपये कलेक्ट किए, जिससे इसका भारत में नेट कलेक्शन 27.45 करोड़ रुपये है.
फिल्म ‘मां’ से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद
काजोल की फिल्म ‘मां’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 5 दिनों में लगभग 23.15 करोड़ (इंडिया नेट) रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 6वें दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपये हैं, जो पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है. हालांकि, वीकेंड पर ‘मां’ अपना दम दिखा सकती है. इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन 24.90 करोड़ रुपये हो गया है. वीकेंड पर तीनों फिल्में के बेहतर करने की उम्मीद है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें