बरेली के फरीदपुर में पिता व सौतेले भाई की हत्या करने के आरोपी मकसूद खां की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उसका अब तक पता नहीं चला है। पुलिस ने मकसूद और उसकी पत्नी नूरबानो के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
Trending Videos
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलगनी निवासी मकसूद ने पिता नन्हे खां और सौतेले भाई मिसिरयार खां की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। बुधवार सुबह मिसरयार खां की पत्नी रुखसार ने मकसूद व उसकी पत्नी नूरबानो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताते हैं कि नन्हे खां ने 27 जून को मकसूद के खिलाफ फरीदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उनका बेटा ज्यादा जमीन लेने के लिए लगातार झगड़ा करता है। जमीन का बंटवारा न करने पर जान से मारने की धमकी देता है। शिकायत दर्ज कराने के पांचवें दिन मकसूद ने पिता नन्हे और सौतेले भाई की हत्या कर दी। हत्या के मामले में मकसूद खां की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है।