साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के एक हमशक्ल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो हूबहू एक्टर की तरह दिखता है. इस वीडियो को देख कोई नहीं बोल सकता कि ये रवि तेजा नहीं हैं. हर एंगल से शख्स रवि तेजा की तरह दिखता है. वीडियो में वह हिमेश रेशमिया के एक गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है.